आईटीआई छात्र को चाहिए थी नई बाइक : पिता ने नहीं दिलाई तो चढ़ गया हाईटेंशन टावर पर

आईटीआई छात्र को चाहिए थी नई बाइक : पिता ने नहीं दिलाई तो चढ़ गया हाईटेंशन टावर पर
X
नई बाइक की जिद में हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया आईटीआई छात्र। पिता से काफी समय से नई बाइक मांग रहा था। घंटों की समझाइश के बाद उतरा नीचे। पढ़िए पूरी खबर-

कोरबा। कोरबा में नई गाड़ी खरीदने की जिद को लेकर आईटीआई छात्र के हाईटेंशन टावर पर चढ़ने का मामला सामने आया है। कोरबा जिले के गोपालपुर गांव में रहने वाला 19 वर्षीय चिंटू कंवर आईटीआई का छात्र है। वह अपने पिता से काफी समय से नई बाइक लेने की जिद कर रहा था। जिद पूरी न होने पर छात्र घर से गुस्सा होकर देर शाम निकल गया और 33 केवी हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। युवक को टावर पर चढ़े देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरन्त 112 की टीम को दी, 112 की टीम और दर्री पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों तक समझाइश के बाद देर रात युवक को सही सलामत नीचे उतार लिया गया।

Tags

Next Story