जगन्नाथ रथ यात्रा : सीएम और राज्यपाल दर्शन के लिए पहुंचेंगे...श्रद्धालुओं का लगा तांता

जगन्नाथ रथ यात्रा : सीएम और राज्यपाल दर्शन के लिए पहुंचेंगे...श्रद्धालुओं का लगा तांता
X
भीषण गर्मी में भी भक्त मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं। इस खास मौके पर सीएम और राज्यपाल दर्शन करने के लिए जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे...पढ़िए पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। भीषण गर्मी में भी भक्त मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं। इस खास मौके पर सीएम भूपेश बघेल और राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचेंगे। यहां आकर वे सोने के झाड़ू से छेरापहरा की रस्म अदा करेंगे। क्योंकि इस मंदिर में आज के दिन पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है।

बता दें, राजधानी के पुरानी बस्ती और अवंती विहार मंदिर से यात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा के लिए सीएम बघेल और राज्यपाल विश्व भूषण को आमत्रंण भेजा गया था। इसलिए यहां आकर सोने से निर्मित झाड़ू से बुहारने की रस्म निभाकर रथयात्रा को रवाना करेंगे।

प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई- राज्यपाल

नौ दिवसीय भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा चलने वाली है। जिसके लिए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, रथयात्रा हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़ा पर्व है। ऐसे त्यौहार हम सबको एकसूत्र में बंधने का मौका देते हैं। राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी नागरिकों की खुशहाली की कामना की है।

Tags

Next Story