जेल ब्रेक मामला: जेल से भागा कैदी अब तक पकड़ा नहीं गया, प्रहरी निलंबित

जेल ब्रेक मामला: जेल से भागा कैदी अब तक पकड़ा नहीं गया, प्रहरी निलंबित
X
जेल ब्रेक मामले में ड्यूटी पर तैनात एक प्रहरी निलंबित कर दिया गया है। ड्यूटी में तैनात प्रहरी के लापरवाही बरतने पर गिरी गाज। जेल अधीक्षक ने निलंबन का आदेश जारी किया है। आखिर पुलिस अपराधी को कैसे खोज रही है...पढ़िये

मुंगेली। मुंगेली जिले में जेल ब्रेक मामले में ड्यूटी पर तैनात एक प्रहरी निलंबित कर दिया गया है। ड्यूटी में तैनात प्रहरी के लापरवाही बरतने पर गिरी गाज। जेल अधीक्षक ने निलंबन का आदेश जारी किया है। वहीं फरार बन्दी का अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने फरार बन्दी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोतवाली थाना में जेल प्रबंधन ने एफआईआर करवाया है। सोचने वाली बात यह है कि आखिर दिनदहाड़े ड्यूटी में तैनात प्रहरी के होते हुए भी कोई अपराधी जेल से कैसे भाग सकता है। अपराधी के जेल से भाग जाने से पुलिस के पैरो तले जमीन खीसक गई है। पुलिस लगातार फरार बन्दी की तलाशी कर रही। देखिये वीडियो-


Tags

Next Story