जेल प्रहरी ने टेक्नीशियन को पीटा, गुस्साए डॉक्टरों ने अस्पताल के पुलिस चौकी को घेर लिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भीमराव अंबेडकर (मेकाहारा) अस्पताल में दंतेवाड़ा के जेल प्रहरी द्वारा टेक्नीशियन को तमाचा मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जेल प्रहरी कैदी को लेकर अंबेडकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां उपचार के नाम पर घंटों घुमाए जाने वे तमतमा गये और उन्होंने अस्पताल के टेक्नीशियन को तमाचा जड़ दिया। जेल प्रहरी की मार से गुस्साए डॉक्टरों ने तुरंत अंबेडकर अस्पताल पुलिस चौकी का घेराव कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची मौदहापारा थाना पुलिस जेल प्रहरी को हिरासत में लेकर थाना पहुंची। इधर अस्पताल के कर्मचारियों ने भी काम बंद कर कार्रवाई की मांग को लेकर डीन कार्यालय के सामने डट गए।
घटनाक्रम के बाद रायपुर पुलिस की अस्पताल प्रबंधन के बीच बैठक हुई, जिसमें डीन डॉ. विष्णुदत्त के साथ एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले, कोतवाली सीएसपी अंजनेय वाष्णेय सहित पुलिस और अस्पताल के लोग मौजूद रहे। बैठक में जेल प्रहरी पर एफआईआर दर्ज करने के साथ अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से चार अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात करने का निर्णय लिया गया।
घटना के संबंध में डॉ. अमन अग्रवाल ने बताया कि- 'मैं अस्पताल में सिटी स्कैन के कांउटर पर अपनी ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान जेल प्रहरी आया और शुरू से ही बद्तमीजी करने लगा। यही नहीं उन्होंने एचओडी से भी बद्तमीजी की थी। हमारी मांग है कि उस पर एफआईआर दर्ज हो।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS