जल जीवन मिशनः बूंद-बूंद पीने के पानी के लिए तरसते लोग, शो-पीस बनकर रह गए हैं नल

मुकेश बैस-जांजगीर चाम्पा। जल जीवन मिशन योजना में जांजगीर जिले के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन योजना का उद्देश्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। योजना का काम पूरा होने के बाद भी गांवो में कई मोहल्ले के लोग पानी से वंचित हैं।
ग्रामीणों को पानी की सुलभ व्यवस्था दिलाने की मंशा से जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव में काम चल रहा है। कुछ जगहों पर तो काम पूरा भी हो गया है, लेकिन ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। बलौदा ब्लॉक के बसंतपुर और मड़वा पंचायत में काम पूरा कर 6 माह पहले पानी सप्लाई शुरू की गई, लेकिन दोनों ही गांव में ऊपरी क्षेत्र के मोहल्लो में अब तक एक बूंद पानी नहीं पहुंचा है। दोनों ही गांव में योजना के तहत टंकी निर्माण और पाइप लाइन विस्तार के बाद घरों में नल लगाए गए हैं, लेकिन कई मोहल्ले में नल केवल सो पीस बनकर रह गए हैं। नल लगने के बाद भी पानी नहीं आने से ग्रामीणों में नाराजगी दिख रही है।

योजना की सार्थकता पर सवाल
जल जीवन मिशन का काम पीएचई विभाग ने ठेकेदारों के माध्यम से कराया है। ठेकेदार तों काम करके चले गए, लेकिन अब सरपंचो की परेशानी बढ़ गई है। नलों में पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों की नाराजगी का सामना सरपंचो को करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के घरों तक पानी पहुंचाने जल जीवन मिशन में पानी की तरह पैसा बहाया गया। इसके बाद भी कई मोहल्लो में पानी नहीं पहुंचने से योजना की सार्थकता पर सवाल उठने लगे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS