'लव जिहाद' पर उबला जशपुर : सर्व हिंदू समाज ने पत्थलगांव बंद रखने का लिया निर्णय, रैली निकालकर किया गया प्रदर्शन

जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला मुख्यालय में हिंदू युवती को एक मुस्लिम युवक के भगाकर ले जाने के मामले को लेकर सर्व हिंदू समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हिंदू लड़की के मुस्लिम युवक के घर मिलने के बाद धर्म परिवर्तन संबंधी कागजात भी मिले थे, जिसके बाद इस पूरे प्रकरण को लव जिहाद का नाम दिया जा रहा है। जशपुर जिला मुख्यालय के साथ ही पत्थलगांव शहर में भी लोगों ने इस पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। देखिए वीडियो-
इस संबंध में सर्व हिंदू समाज ने पत्थलगांव धर्मशाला में बैठक बुलाकर आगे की रणनीति एवं शहर को बंद करने को लेकर रणनीति बनाई। बैठक में कल शुक्रवार को पत्थलगांव शहर बंद किए जाने का निर्णय लिया गया। इस बाबत प्रशासन को ज्ञापन सौंपने एवं क्षेत्र में बाहरी लोगों की बहुतायत मात्रा में बगैर पुलिस वेरिफिकेशन के बढ़ती तादाद को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए बाहरी लोगों की संपूर्ण जांच की मांग की जाएगी। विदित हो की गुरुवार की सुबह इंदिरा चौक पर भारी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर लव जिहाद के विरोध में रैली निकालर प्रदर्शन भी किया। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS