जशपुर : बारातियों से भरी बस जलकर खाक, कई ने भागकर बचाई जान

जशपुर : बारातियों से भरी बस जलकर खाक, कई ने भागकर बचाई जान
X
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बारातियों से भरी बस में आग लगने की घटना ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। इन दिनों शादियों के सीजन चल रहे हैं। ऐसे में हर जगह बाराती गाड़ियां दिख रही है। इस खबर ने सभी को आशंकित किया है और साथ ही सचेत भी कर दिया। पढ़िए पूरी खबर -

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बारातियों से भरी एक बस के जलने की खबर आई है। आगजनी इतनी भयावह थी कि बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।

आज दोपहर यह खबर जशपुर से आई है कि कुनकुरी थाना क्षेत्र के कुंजारा गांव के पास एक बाराती बस में आग लग गई। जिस समय बस में आग लगी, उस समय बराती बस में सवार थे। देखते ही देखते आग ने बस को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। बस में सवार बाराती भागने लगे और किसी तरह सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन सूत्रों ने बताया है की आग बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है।

Tags

Next Story