जशपुर : प्रभारी मंत्री के बेटे की भूमि नामांतरण पर रोक, जांच के बाद कलेक्टर ने की कार्रवाई

जशपुर : प्रभारी मंत्री के बेटे की भूमि नामांतरण पर रोक, जांच के बाद कलेक्टर ने की कार्रवाई
X
महिंद्र आत्मज मखलु एवं सहिन्द्र आत्मज सखलु में नामांतरण को रोकने के सम्बंध में कलेक्टर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया गया था। पढ़िए पूरी खबर-

जशपुर। प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के बेटे की खरीदी भूमि के नामांतरण पर जशपुर कलेक्टर ने रोक लगा दी है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मनोरा तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर महादेव कावरे ने विकासखंड मनोरा के ग्राम गुतकिया स्थित लगभग 24.88 एकड़ जमीन का आशीष भगत ने खरीदी भूमि के बिक्रीनामा के आधार पर नामांतरण को प्रारंभिक जांच के आधार पर रोकने का आदेश तहसीलदार मनोरा को दिया है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम गुतकिया स्थित कुल रकबा 24.88 खसरा नंबर 9 का बैनामा दिनांक 22 जनवरी 2021 के सम्बंध में 9 फरवरी 2021 को महिंद्र आत्मज मखलु एवं सहिन्द्र आत्मज सखलु में नामांतरण को रोकने के सम्बंध में कलेक्टर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया गया था।

इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर कावरे ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर की अध्यक्षता में समिति गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। समिति द्वारा 20 फरवरी 2021 को प्रस्तुत प्रारम्भिक जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने उक्त भूमि के नामांतरण पर आगामी आदेश तक रोक लगाने के आदेश दिए है।

Tags

Next Story