जवान पर रेप का आरोप : युवती ने दर्ज कराई शिकायत, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण... अब दूसरी युवती से शादी की तैयारी...गिरफ्तार कर ले आई पुलिस

जवान पर रेप का आरोप : युवती ने दर्ज कराई शिकायत, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण... अब दूसरी युवती से शादी की तैयारी...गिरफ्तार कर ले आई पुलिस
X
शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा और अब दूसरी जगह शादी करने की तैयारी में है,और सगाई कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

आकाश पवार -पेंड्रा । छत्तीसगढ़ की गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक युवती ने सेना में पदस्थ जवान के खिलाफ दैहिक शोषण का मामला दर्ज करवाया है। युवती का कहना है कि पहले युवक ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर लगातार कई सालों तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। जब युवती को युवक की सगाई के बारे में पता चला तब युवती इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई । अब शादी की तैयारी में है। अब आरोपी को राजस्थान के जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, झाबर गांव की रहने वाली एक 24 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके साथ गांव के ही रहने वाले सेना में पदस्थ जवान सीताराम सोनवानी ने लगातार कई सालों तक शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा और अब दूसरी जगह शादी करने की तैयारी में है,और सगाई कर लिया है। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया और टीम बनाकर आरोपी की पतासाली के लिये जैसलमेर भेजा गया जहां से उसको गिरफ्तार कर लाया गया है। जिसे कि रिमांड में जेल दाखिल कर दिया गया है।

Tags

Next Story