JEE and NEET Entrance Exams : एकलव्य के विद्यार्थियों को मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग...मरकाम ने दिए यह निर्देश...

JEE and NEET Entrance Exams :  एकलव्य के विद्यार्थियों को मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग...मरकाम ने दिए यह निर्देश...
X
एकलव्य आदर्श विद्यालय के छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलने जा रही हैं। मंत्री मरकाम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में एकलव्य आदर्श विद्यालय के छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलने जा रही हैं। विद्यार्थियों को JEE और NEET की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग विद्यालय में स्थापित हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से दी जाएगी। बता दें, 12वीं में पढ़ने वाले एक हजार 474 विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी।

बैठक में लिया गया निर्णय...

आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम की अध्यक्षता में हुई बैठक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिया था।

बच्चों की पढ़ाई से समझौता नहीं...

गुरुवार को हुई बैठक में मंत्री मोहन मरकाम ने कहा था कि, बच्चों की पढ़ाई से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। स्कूल का परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाए और वक्त-वक्त पर विद्यालयों की अध्ययन की समीक्षा की जाए।

Tags

Next Story