जेईई मेन्स परीक्षा : कंप्यूटर की समस्या से परेशान होते रहे छात्र, आधे-अधूरे मिले प्रश्न...

जेईई मेन्स परीक्षा : कंप्यूटर की समस्या से परेशान होते रहे छात्र, आधे-अधूरे मिले प्रश्न...
X
चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में जेईई मेन्स परीक्षा में कंप्यूटर की समस्या के करण छात्र परेशान हैं। परीक्षा दिला रहे विद्यार्थियों को प्रश्न आधे-अधूरे मिले। एग्जाम 23 से 29 जून तक लगातार होनी है। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में जेईई मेन्स परीक्षा में कंप्यूटर की समस्या के करण छात्र परेशान हैं। परीक्षा दिला रहे विद्यार्थियों को प्रश्न आधे-अधूरे मिले। एग्जाम 23 से 29 जून तक लगातार होनी है। मामला चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर का है।

छात्रों का कहना है कि कंप्यूटर में बहुत सारी समस्याएं थी। प्रश्न आधे-आधे दिख रहे थे। यानी विकल्प वाले प्रश्न जिसमें चार विकल्प होते हैं, उसमें किसी प्रश्न में 3 विकल्प तो किसी में 2 विकल्प ही थे। ऐसे में छात्र आक्रोशित है। हालांकि यह समस्या पूरे देश में होने की जानकारी मिली है। बता दें कि यहा एग्जाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से लिया जा रहा है। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story