ट्रेन में बैग से गहने पार : समरसता एक्सप्रेस में सफर कर रहे दंपती के बैग से 3 लाख के गहने पार

ट्रेन में बैग से गहने पार : समरसता एक्सप्रेस में सफर कर रहे दंपती के बैग से 3 लाख के गहने पार
X
ट्रेन में बैठने के बाद महिला ने बैग चेक किया तो बैग में रखे सोने के दो हार गायब थे। महिला ने इसके बारे में अपने पति को बताया। तब दोनो ने ट्रेन में जेवर की तलाशी ली, लेकिन जेवरात नहीं मिले। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में समरसता एक्सप्रेस में यात्रा करते समय एक महिला के जेवरात चोरी हो गए। चोरी गए जेवरात की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है। जब ट्रेन बिलासपुर पहुचीं तो महिला ने GRP में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव के रहने वाले नरेंद्र कुमार देवांगन स्कूल में टीचर हैं। वो अपनी पत्नी ललीता देवांगन के साथ समरसता एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। दोनों झारसुगड़ा स्टेशन से ट्रेन में B-2 कोच के सीट नंबर 26 और 27 में बैठे थे। जब ट्रेन में उसकी पत्नी चढ़ी तो उसके बाद उसने देखा की, बैग में रखे दो सोने का हार गायब हैं। ललीता ने इसके बारे में अपने पति को बताया। तब दोनो ने ट्रेन में जेवर की तलाशी ली लेकिन जेवरात नहीं मिले।

झारसुगड़ा जा जा रहे थे बेटे से मिलने

देवांगन दंपती अपने बेटे से मिलने के लिए झारसुगड़ा जा रहे थे, उनका बेटा वहां जॉब करता है। जब ट्रेन में चढ़ने के लिए वे प्लेटफार्म बदल रहे थे, तो उन्हें शक हुआ कि ट्रेन में चढ़ते समय ही किसी ने बैग का चेन खोलकर जेवर निकाल लिया।

Tags

Next Story