CG Election : बढ़ने लगा जोगी कांग्रेस का कुनबा, पढ़िए और किस-किस नेता ने किया पार्टी में प्रवेश

CG Election : बढ़ने लगा जोगी कांग्रेस का कुनबा, पढ़िए और किस-किस नेता ने किया पार्टी में प्रवेश
X
कोटा-मरवाही विधानसभा परिवार की तरह है। कोटा में जिस प्रकार उपस्थिति दर्ज कराई जाती है और सेवा की जाती है यह उसी का परिणाम है। कोटा और मरवाही के दोनों ही क्षेत्र मेरी दोनों आंखों के जैसे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में टिकट कटने के बाद विधायकों ने अब जनता जोगी कांग्रेस का हाथ थामना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता गुलाब राज और मुद्रिका सर्राटी सहित 4 दर्जन कांग्रेसी नेताओं ने जेसीसीजे को ज्वाइन किया है। गुलाब राज सहित सारे नेता रायपुर स्थित जोगी परिवार के सागौन बंगले में रेणु जोगी और अमित जोगी से मुलाकात करने पहुचे।

बातचीत के दौरान पूर्व सीएम अजित जोगी की पत्नी और जनता जोगी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने कहा कि, कोटा-मरवाही विधानसभा परिवार की तरह है। कोटा में जिस प्रकार उपस्थिति दर्ज कराई जाती है और सेवा की जाती है यह उसी का परिणाम है। कोटा और मरवाही के दोनों ही क्षेत्र मेरी दोनों आंखों के जैसे हैं। हम आगामी चुनाव में यहां से भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।

कांग्रेस से अब मेरा मोह भंग हो चुका है-गुलाब राज

बातचीत के दौरान कांग्रेस से निकलकर जोगी कांग्रेस का हाथ थामने वाले गुलाब राज ने कहा कि, हमने अपने परिवार में वापसी की है, मेरा इस परिवार से खून का रिश्ता रहा है। हम सभी जोगी परिवार में रहकर दमदारी से चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे। कांग्रेस से अब मेरा मोह भंग हो चुका है, उन्होंने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ में जितना मरवाही विधानसभा के प्रत्याशी को लेकर विरोध हुआ है कहीं उतना विरोध कहीं नहीं हुआ है इसके बाद भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इस पर संज्ञान नहीं लिया। यह अब आन-बान और शान की लड़ाई है.... बाहरी प्रत्याशी और भीतरी प्रत्याशी की लड़ाई है। आगे प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जो निर्णय होगा वह हम सभी को सर्वमान्य होगा।

Tags

Next Story