ऊहापोह में जोगी कांग्रेसः अमित जोगी ने कहा...मेरे लिए मेरी मां का स्वास्थ्य राजनीत से कहीं ज्यादा सर्वोपरि

ऊहापोह में जोगी कांग्रेसः अमित जोगी ने कहा...मेरे लिए मेरी मां का स्वास्थ्य राजनीत से कहीं ज्यादा सर्वोपरि
X
मेरा दुर्भाग्य है कि पापा के आखिरी क्षणों में मैं उनके साथ नहीं रह पाया। इस गलती को मैं मम्मी के साथ नहीं दोहरा सकता इसलिए मेरा प्रथम उद्देश्य मां का स्वस्थ होना है। बाकी राजनीति करने के लिए उम्र पड़ी है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर जोगी कांग्रेस ऊहापोह की स्थिति में है। अमित जोगी के एक ट्विट ने जोगी कांग्रेस की भावी रणनीति में फिलहाल ठहराव के संकेत दिए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अमित जोगी में लिखा कि मेरे पापा स्वर्गीय अजीत जोगी को खोने के बाद, मेरे लिए मेरी मां का स्वास्थ्य सत्ता से कहीं ज्यादा सर्वोपरि है। जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाती मैं उनके साथ साए की तरह रहूंगा। मेरा दुर्भाग्य है कि पापा के आखिरी क्षणों में मैं उनके साथ नहीं रह पाया। इस गलती को मैं मम्मी के साथ नहीं दोहरा सकता इसलिए मेरा प्रथम उद्देश्य मां का स्वस्थ होना है। बाकी राजनीति करने के लिए उम्र पड़ी है।

अमित ने लिखा कि चुनाव के लिए कुछ महीने ही बचे हैं, लोग पूछ रहे हैं कि जनता कांग्रेस कुछ नहीं कर रही। राजनीति जीवन से कभी बड़ी नहीं हो सकती।

मरवाही उपचुनाव के बाद बदले हालात

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का गढ़ माने जाने वाले मरवाही में जिस तरह की सियासत उनकी मौत के बाद हुई उसके बाद से ही जोगी परिवार के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए थे। जोगी परिवार को वहां से चुनाव लड़ने के लिए ही अपात्र करार दे दिया गया था। इसकी वजह जातिप्रमाण से जुड़ी थी। इसको लेकर आज भी मामला न्यायालय में है।

पार्टी के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह

2018 के विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीतकर जोगी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपनी उपस्थिति का एहसास अवश्य कराया था। इस बीच देवब्रत सिंह के दिवंगत होने के बाद वह सीट भी जोगी कांग्रेस के हाथ से निकल गई। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह भी कांग्रेस या भाजपा प्रवेश के संकेत दे चुके हैं। बलौदाबाजार के हालत भी कुछ ज्यादा अच्छे नहीं हैं। रेणु जोगी बीमार चल रही हैं। इन हालात में जोगी कांग्रेस के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गए हैं।

Tags

Next Story