जोगी जनअधिकार यात्रा : अमित बोले- प्रदेश में जोगी की सरकार आएगी तो हर किसी को बना दूंगा लखपति-करोड़पति, वादा पूरा ना होने पर दे देना फांसी

जोगी जनअधिकार यात्रा : अमित बोले- प्रदेश में जोगी की सरकार आएगी तो हर किसी को बना दूंगा लखपति-करोड़पति, वादा पूरा ना होने पर दे देना फांसी
X
अमित जोगी ने कहा कि, राम राज्य में दूध मिले, और कृष्ण युग में घी, भूपेश बघेल की सरकार में दारू मिले, तो गोबर बेचकर पी... उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में जोगी की सरकार आएगी तो मैं हर किसी को लखपति बना दूंगा, जोगी हूँ मैं जान चले जाए, पर जुबान ना जाए... और क्या कहा पढ़िए पूरी खबर...

संदीप करिहार-बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने शनिवार को एक मंच को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने दोहा पढ़ते हुए कहा कि, राम राज्य में दूध मिले, और कृष्ण युग में घी, भूपेश बघेल की सरकार में दारू मिले, तो गोबर बेचकर पी... अमित जोगी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में जोगी की सरकार आएगी तो मैं हर किसी को लखपति बना दूंगा, जोगी हूँ मैं जान चले जाए, पर जुबान ना जाए... 4 साल पहले हमसे ऐतिहासिक भूल हुई कि JCCJ ने बसपा से गठबंधन किया। 2023 के विधानसभा चुनाव में JCCJ सभी 90 विधानसभा में लड़ेंगे। अमित ने बताया कि, अजित जोगी के अंतिम समय में हमने पापा ने संकल्प लिया था कि आप हमें छोड़कर नहीं जाएंगे, तो पापा ने दोबारा आने का वादा किया था, इसलिए मेरे पिता के निधन के बाद 4 महीने बाद मेरा बेटा आयान के रूप में जन्म लिया। उन्होंने दावा किया कि, अजित जोगी का पुत्र अमित जोगी हूँ, पार्टी का वादा पूरा नहीं होने पर मुझे इसी जगह फांसी की सजा दे दी जाए। जनता ने दोनों ही राजनीतिक पार्टी भाजपा-कांग्रेस को मौका दिया है। एक बार हमें भी आशीर्वाद दें। हम अमीर धरती के गरीब लोगों को लखपति और करोड़पति बनाएंगे। देखिए वीडियो-

'जोगी जन अधिकार पदयात्रा' की शुरुआत आज से

उल्लेखनीय है कि, अमित जोगी आज बिलासपुर के मल्हार स्थित मां डिंडेश्वरी के मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मां डिंडेश्वरी से आशीर्वाद लिया। इसके बाद 'जोगी जन अधिकार पदयात्रा' की शुरुआत किए। श्री जोगी राज्य सरकार की वादाखिलाफी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं। राज्य सरकार के वादाखिलाफी के पांच मांगों को लेकर पदयात्रा में जेसीसीजे पार्टी और कार्यकर्ताओं में आक्सीजन फूंकने की तैयारी में है। पदयात्रा के जरिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। साथ ही 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जेसीसीजे पार्टी का आज से शंखनाद हो रहा है। जोगी जन अधिकार पदयात्रा में अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी भी शामिल रहेंगी। जिले के मल्हार से शुरू हो रही यह पदयात्रा 6 विधानसभा से होकर गुजरेगी। इनमें मस्तूरी, अकलतरा, पामगढ़, जैजपुर, बिलाईगढ़ और चंद्रपुर विधानसभा शामिल है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story