ज्वाइंट ऑपरेशन : छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को किया ढेर, 2 SLR समेत एक देसी रायफल और गोला-बारूद बरामद

एनिश पुरी गोस्वामी/मोहला। छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ बस्तर के बीजापुर और महाराष्ट्र के सरहदी सीमा पर पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन लांच किया। इस ऑपरेशन के दौरान महाराष्ट्र सी 60 कमांडोज और बीजापुर जिले के DRG जवानों ने 2 हार्डकोर नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए दोनों नक्सली पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था। जवानों की नक्सलियों के साथ आमने-सामने की लड़ाई हुई। यह मुठभेड़ शुक्रवार को करीब 3 घंटे तक चली। वहीं एक माओवादी घायल मिला है। देखिए वीडियो-
नक्सलियों के शव और हथियार महाराष्ट्र ले गई फोर्स
दरअसल, छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और बस्तर के बीजापुर के जंगल टेकामेटा में बीजापुर के स्पेशल यूनिट के 20 जवान और गढ़चिरौली जिले की एंटी नक्सल यूनिट सी 60 के कमांडो के 3 सौ जवानों ने घातक नक्सली डीवीसीएम 41 वर्षीय काथी लिंगव्वा उर्फ अनीथा निवासी तेलंगाना और एक अज्ञात पुरुष नक्सली को नक्सली ठिकाने में घुसकर एनकाउंटर किया है। साथ ही मुठभेड़ स्थल के तफ्तीश के दौरान एक घायल नक्सली 28 वर्षीय लक्षमैया कुच्छा वेलादी निवासी टेक आमेटा थाना फतेहगढ़ जिला बीजापुर को हिरासत में लिया है। मारे गए दोनों नक्सलियों पर तेलंगाना और महाराष्ट्र सरकार ने 21 लाख का इनाम जारी किया था। मौके से दो एसएलआर, एक देसी रायफल, गोला बारूद और बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। वहीं मृत नक्सलियों के शव, हथियार और सामानों को बटोर कर महाराष्ट्र की सी 60 फोर्स हेलीकॉप्टर से गढ़चिरौली ले गए। शुक्रवार देर शाम जंगल से घायल नक्सली और दो शवों को फोर्स ने हेलीकॉप्टर से गढचिरौली पहुंचाया। देखिए वीडियो-
महाराष्ट्र फोर्स छत्तीसगढ़ में घुसकर कई बड़े ऑपरेशन को दे चुकी अंजाम
बता दें कि महाराष्ट्र फोर्स छत्तीसगढ़ के जिले में घुसकर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। गढ़चिरौली जिले के एंटी नक्सल यूनिट सी 60 बस्तर और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के भीतर घुसकर लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर कर रही है। बीते साल मोहला मानपुर के भीतर घुसकर महाराष्ट्र फोर्स ने तीन एनकाउंटर किया। इसमें हिडकोटोला के जंगल में खूंखार 29 माओवादी बड़े लीडरों को ढ़ेर कर दिए। अब बीजापुर के टेकामेटा थाना फरसेगढ़ जंगल में सफल नक्सली ऑपरेशन कर बस्तर, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के लिए नक्सल मूवमेंट पर एक बड़ा प्रहार किया है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS