CG News : सीएम से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल : पत्रकार हित में निर्णयों के लिए जताया आभार

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से उनके निवास कार्यालय में रायपुर प्रेस क्लब (Press Club) के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनो सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को कैबिनेट की बैठक में पत्रकार हित में किये गए फैसलों के लिए पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधमंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल (Bhupesh Baghel) द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणा पर अमल करते हुए जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘श्री ललित सुरजन संचार प्रतिनिधि आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना’ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। योजना अंतर्गत 30 लाख तक के आवास ऋण के लिए 5 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज अनुदान 5 वर्षों तक दिया जाएगा। यह योजना एक अप्रैल 2023 के बाद से क्रय मकान पर प्रभावशील होगी। इस निर्णय से प्रदेश के पत्रकार अब किफायती दर पर आवास का सपना पूरा कर सकेंगे।
हाल ही में कैबिनेट की बैठक में पत्रकार हित में किए गए फैसलों के अनुसार मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के परिपालन में पत्रकारों को नगर विकास योजना क्रमांक-4 कौशल्या माता विहार में मकान खरीदनें पर राज्य शासन की तरफ से 15 प्रतिशत की छूट प्रदान करने का निर्णय का अनुमोदन करते हुए इसके प्रथम स्टेज प्राक्कलन के अनुसार 309 पत्रकारों को दी जाने वाली छूट की राशि 6 करोड़ 37 लाख 20 हजार 450 रूपए रायपुर विकास प्राधिकरण को स्वीकृत किया गया। इसके अलावा आरडीए की कॉलोनियों में घर खरीदने पर पत्रकारों के लिए 15 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है।
ये पत्रकारगण रहे मौजूद
इस अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री दामू आम्बेडार, कोषाध्यक्ष सुश्री शगुफ्ता शीरीन, कार्यकारिणी सदस्य श्री संजय शुक्ला, श्री मनोज नायक, वरिष्ठ पत्रकार श्री नारायण भोई, श्री दीपक पाण्डेय, डॉ. अनिल द्विवेदी, श्री पीयूष मिश्रा और श्री उमेश यदु भी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS