जेपी नड्डा पहुंचे रायपुर : डा. रमन के साथ बस्तर रवाना, एन वक्त पर कार्यक्रम में हुआ बदलाव

जेपी नड्डा पहुंचे रायपुर : डा. रमन के साथ बस्तर रवाना, एन वक्त पर कार्यक्रम में हुआ बदलाव
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए बीजेपी एक्टिव हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में चुनावी शंखनाद करेंगे। वे आज प्रदेश प्रवास पर आए हैं। जेपी नड्डा रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। उनके स्वगत के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भी एयरपोर्ट पहुंचे हैं। कुछ ही देर में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। उनके साथ डॉ. रमन सिंह भी जगदलपुर जाएंगे।

जगदलपुर के लालबाग मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा है। बता दें कि, इससे पहले जेपी नड्डा सीधे जगदलपुर जाने वाले थे। लेकिन उनके दौरे में बदलाव किया गया और वे पहले रायपुर पहुंचे, अब यहां से जगदलपुर जाएंगे।

Tags

Next Story