कबाड़ से जुगाड़ : जोन स्तरीय आयोजन का निरीक्षण करने पहुंचे डाइट के प्राचार्य

कबाड़ से जुगाड़ : जोन स्तरीय आयोजन का निरीक्षण करने पहुंचे डाइट के प्राचार्य
X
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदा के प्रांगण में आयोजित जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे ने निरीक्षण किया। पढ़िए पूरी खबर...

बेमेतरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदा के प्रांगण में आयोजित जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे ने निरीक्षण किया। इस प्रदर्शनी में कुल 9 संकुलों के प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 70 बच्चों ने अपने टी एल एम और मॉडल के साथ भाग लिया।

इस प्रदर्शनी में बच्चों ने बहुत सुंदर मॉडल बनाए थे। जिसमें पानी से बिजली उत्पन्न करना, पवन चक्की के से बिजली उत्पन्न करना, खेतों में पशुओं की रक्षा के लिए बजर बजाना, पॉलिथीन को रिसाइकल कर उसे गैस और फ्यूल बनाना, सड़क में बैठे हुए जानवरों को उठाने के लिए यंत्र बनाना, पानी टंकी के ओवरफ्लो हो जाने को जानने के लिए बजर बनाना, पर्यावरण संरक्षण पर जैसे अनेकों मॉडल बनाए थे।

श्रेष्ठ टी एल एम बनाने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत

श्रेष्ठ मॉडल और श्रेष्ठ टी एल एम बनाने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत भी किया। इस दौरान विविध शालाओं से आए हुए छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया था। अपने उद्बोधन में डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने नन्हें-नन्हें बच्चों की प्रतिभा की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए शिक्षकों से उन्हें लगातार प्रोत्साहित करने पर बल दिया। बच्चों में अद्भुत प्रतिभा भरी होती है, उन्हें तलाश कर उन्हें तरासने का काम शिक्षक को करना चाहिए। एक अच्छा शिक्षक वह होता है, जो बच्चों को लगातार प्रोत्साहित करता है।

ये रहे मौजूद

वहीं इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डाइट के व्याख्याता थलज कुमार साहू, संस्था के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण गायकवाड, सुरेंद्र पटेल, भुवन लाल साहू, हितेंद्र पाटिल, चंद्रप्रभा पाटिल, चितरेखा साहू, अनुज राम साहू, श्रीमती स्मिता साहू, सरपंच जनक राम धीवर, पूर्व सरपंच चिंताराम कोसले, प्रधान पाठक भीखू राम साहू सहित अनेक शिक्षक, छात्र एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक खिलेंद्र कुमार साहू और जागेश्वर यादव ने किया।

Tags

Next Story