AIIMS की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान, तफ्तीश में जुटी पुलिस

AIIMS की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान, तफ्तीश में जुटी पुलिस
X
बताया जा रहा है मरीज की स्थिति ठीक थी और दो-तीन दिन में ही अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाला था। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। AIIMS अस्पताल के तीसरी मंजिल से एक मरीज ने कूदकर जान दे दी है। मृतक कोरोना संक्रमित था, जिसका उपचार एम्स अस्पताल के कोरोना वार्ड में चल रहा था। मरीज की स्थिति ठीक थी और दो-तीन दिन में ही अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाला था। उसकी खुदकुशी करने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है।

घटना आमानाका थाना के एम्स अस्पताल की है। 49 वर्षीय कोविड मरीज जांजगीर का रहने वाला था। बताया जा रहा हैं कि, कुछ दिनों पहले मृतक की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी, जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को रायपुर के एम्स में 22 नवंबर को भर्ती कराया गया था। हालांकि मरीज की स्थिति पहले से बेहतर हो गयी थी।

साथ ही आज ही उसे ऑक्सीजन वार्ड से निकाला गया था, लेकिन आज अचानक से मरीज ने कोविड़ वार्ड के तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की। मरीज के नीचे कूदते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे उठाकर ICU में भर्ती किया गया, लेकिन मुरलीधर की जान नहीं बच सकी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसके परिजनों को जानकारी दी।

Tags

Next Story