जूनियर डॉक्टर नाराज : काली पट्टी बांधकर विरोध से नहीं बनी बात, कल ओपीडी और 2 से इमरजेंसी सेवा बंद

जूनियर डॉक्टर नाराज :  काली पट्टी बांधकर विरोध से नहीं बनी बात, कल ओपीडी और 2 से इमरजेंसी सेवा बंद
X
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से सूचना दी जा चुकी है। जूनियर डॉक्टर इस बात से नाराज हैं कि आश्वासन के बाद भी अनुपूरक बजट में उनकी मांगों को शामिल नहीं किया गया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। स्टाइपेंड की पुरानी मांग पर काली पट्टी लगाकर विरोध करने से बात नहीं बनने पर 1 अगस्त को ओपीडी और 2 अगस्त से इमरजेंसी सेवा बंद करने की तैयारी जूनियर डॉक्टर कर रहे हैं। इस संबंध में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से सूचना दी जा चुकी है। जूनियर डॉक्टर इस बात से नाराज हैं कि आश्वासन के बाद भी अनुपूरक बजट में उनकी मांगों को शामिल नहीं किया गया।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने जनवरी माह में इसी मांग को लेकर हड़ताल की थी। इस दौरान शासकीय मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था प्रभावित हो गई थी। मांगों पर सहनुभूतिपूर्वक विचार किए जाने के आश्वासन पर वे काम पर लौट गए थे। जूनियर डॉक्टर इस आस में थे कि बजट में उनकी मांग पूरी कर दी जाएगी, मगर अनुपूरक बजट में भी इस मुद्दे को लेकर किसी तरह का जिक्र नहीं हुआ। इससे नाराज जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन विरोध- प्रदर्शन पर उतारू है।

पिछले चार दिन से काली पट्टी लगाकर ड्यूटी करते हुए अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। जूडॉ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनुप्रताप सिंह का कहना है कि काली पट्टी बांधकर काम करने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन अथवा शासन की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली है, इसलिए वे अपने आंदोलन के क्रमबद्ध चरण को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार 1 अगस्त को अपनी ओपीडी सेवा बंद रखेंगे और 2 अगस्त से इमरजेंसी सेवा से भी पीछे हट जाएंगे। डॉ एसोसिएशन का कहना है कि इस बार वे मांगों को पूरा करने के लिए ठोस पहल चाहते हैं।

ये हैं मांगें जूनियर डॉक्टरों की मांग के तहत

अनुबंधित चिकित्सकों की वेतन विसंगति, जो वर्ष 2017 से चली आ रही है, उसे दूर करना है। उन्हें 1 लाख 14 हजार 552, साथ ही पीजी के प्रथम वर्ष के छात्रों को 95 हजार 488, दूसरे साल के पीजी छात्रों को 98 हजार 382, अंतिम वर्ष के पीजी छात्रों को एक लाख 1274 तथा इंटर्न छात्रों को 23 हजार 872 रुपए स्टाइपेंड देने की मांग शामिल है।

Tags

Next Story