जलप्रपात में डूबने से जूनियर डॉक्टर की मौत, ट्रैकिंग पर गया था दोस्तों के साथ

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जलप्रपात में डूबने से जूनियर डॉक्टर की मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पांच साथी जूनियर डॉक्टरों के साथ तीरथगढ़ से लगे झूलना दरहा की ओर ट्रैकिंग पर गया हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना जगदलपुर जलप्रपात में शाम लगभग 6 बजे की है, जहां डूबने से जूनियर डॉक्टर की मौत हुई है। मेडिकल कॉलेज के डीन यूएस पैंकरा ने जानकारी दी। डॉक्टर का नाम भगेश महावर बताया जा रहा है, जो दो वर्ष के प्रोबेशन में डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में आया हुआ था। जानकरी के मुताबिक मृतक बिलासपुर का निवासी था।
मृतक आज अपने पांच साथी जूनियर डॉक्टरों के साथ तीरथगढ़ से लगे झूलना दरहा की ओर ट्रैकिंग पर गया हुआ था। घटना की सूहना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव बरामद किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS