मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर कल से करेंगे हड़ताल, इलाज पर होगा असर

मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर कल से करेंगे हड़ताल, इलाज पर होगा असर
X
चार साल से वेतन नहीं बढ़ने और कई बार पत्र व्यवहार के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से नाराज जूनियर डाॅक्टर गुरुवार से हड़ताल पर जाएंगे।

रायपुर। चार साल से वेतन नहीं बढ़ने और कई बार पत्र व्यवहार के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से नाराज जूनियर डाॅक्टर गुरुवार से हड़ताल पर जाएंगे। प्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल काॅलेजों में ओपीडी के साथ इमरजेंसी सेवा भी बाधित करने की चेतावनी दी गई है। जूनियर डाॅक्टरों ने मंगलवार को काली पट्टी लगाकर अपना विरोध जताया है।

जूनियर डाॅक्टर एसोसिएशन का कहना है कि जब तक उनकी मांग पर किसी तरह की ठोस पहल नहीं की जाती, हड़ताल जारी रहेगी। डाॅक्टरों का कहना है कि पिछले चार साल से उनका मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। जूडाे एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. प्रेम चौधरी, सचिव डाॅ. अमन अग्रवाल ने बताया कि दो साल से इस मामले में पत्राचार किया जा रहा है, मगर अब तक किसी तरह की पहल नहीं की गई है। वर्ष 2019 में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा संचालक द्वारा जूनियर डाॅक्टरों का मानदेय बढ़ाने और महंगाई भत्ता के विकल्प में सामायिक भत्ता का प्रस्ताव रखा गया था, मगर इस पर किसी तरह की पहल नहीं की गई। उनका तर्क है कि सभी विभागों में कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की जाती रही है, मगर जूनियर डॉक्टरों का मानदेय पिछले चार साल से नहीं बढ़ाया गया है। इस मामले को लेकर गुरुवार से राज्य के सभी मेडिकल काॅलेजों के लगभग चार हजार जूनियर डाॅक्टर, इंटर्न तथा बांडेड डाॅक्टरों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। जूनियर डाॅक्टर एसोसिएशन की इस हड़ताल को यूनाइटेड डाॅक्टर फ्रंट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. हीरा सिंह लोधी ने भी संगठन की ओर से समर्थन दिया है।

बांडेड डाक्टरों का वेतन कम

मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई, मगर इसके साथ बांडेड डाॅक्टर और पीजी अंतिम वर्ष के मानदेय में विसंगति का मामला भी काफी समय से चला आ रहा है। पीजी तृतीय वर्ष के छात्रों को स्टाइपेंड के रूप में 59220 रुपए का भुगतान किया जाता है, वहीं पढ़ाई पूरी होने के बाद अनुबंधित सेवा के दौरान बांडेड डाॅक्टरों को मानदेय 55 हजार रुपए दिया जाता है। जूनियर डाॅक्टरों का तर्क है कि उन्हें दिया जाना वाला मानदेय अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है।

प्रस्तावित बढ़ोतरी की मांग श्रेणी वर्तमान प्रस्तावित

इंटर्न 12600 23872

प्रथम वर्ष 53550 95488

दूसरा वर्ष 56700 98382

अंतिम वर्ष 59220 101274

बांडेड डाॅक्टर 55000 114552

Tags

Next Story