जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल स्थगित : अब जूनियर डॉक्टर्स CM से मुलाकात करने पहुंचे...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 6 दिनों से चल रही हड़ताल को जूनियर डॉक्टरों ने वापस ले ली है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को जूनियर डॉक्टरो का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने सीएम हाउस पहुंच गए है। इससे ठीक पहले हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर को मनाने कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गुप्ता अंबेडकर अस्पताल पहुंचे थे। प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 6 दिनों से प्रदेश के 3000 जूनियर डॉक्टर सरकारी हॉस्पिटलों में ना तो ओपीडी में शामिल हो रहे थे और ना ही किसी तरह की इमरजेंसी में काम कर रहे थे। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रेम चौधरी का कहना है कि आस-पास के स्टेट एमपी, झारखंड से भी कम मानदेय प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स को मिलता है। दूसरे प्रदेशों में जहां 90 हजार रुपए तक का फंड है। वहीं छत्तीसगढ़ में 50-55 हजार रुपये ही मिलते हैं। किसी भी प्रदेश में 4 साल के बॉन्ड नहीं भरवाए जाते। केवल छत्तीसगढ़ में ही ऐसा हो रहा है। बीते 4 सालों में मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। इस वजह से हड़ताल का कदम उठाना पड़ा।
अंबेडकर अस्पताल के बाहर हड़ताल पर बैठे थे
स्वास्थ्य मंत्री ने जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगो को ध्यान से सुना, दूसरे राज्यों के स्टाइपेंड को देखा और यहां मिलने वाले स्टाइपेंड को कम पाया। उन्होंने जुडो के मांगो को जायज ठहराया। इसके बाद उस पर तुरंत कार्रवाई करने वित्त मंत्रालय से आग्रह किया है। रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के बाहर जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठे थे। इनका समर्थन करने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता भी कर रहे है। उन्होंने जूनियर डॉक्टर्स के इस कदम को जायज बताया और कहा कि जल्द ही इनके संबंध में स्वास्थ्य विभाग को फैसला करना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS