जरा बचकर...आगे है जानलेवा गड्ढा : लाखों खर्च के बावजूद नहीं बन रहा राष्ट्रीय राजमार्ग...लोग दुर्घटना का हो रहे शिकार

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली/सेदम- जब-जब बारिश आती है यहां पर पुल के निर्माण की शिकायतें सामने आने लगती है। क्योंकि छत्तीसगढ़ के बतौली में सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार के कानों में जूं नहीं रेंगती...लगातार अंबिकापुर से पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के दुर्दशा के बारे में आम लोगों सहित शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है। लेकिन ग्रामीणों की पीड़ा कोई भी समझने के लिए तैयार नहीं है।
राष्टीय राजमार्ग 43 में नहीं हैं सांकेतिक चिन्ह...
एनएच विभाग के आला अधिकारी और ना ही सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार अधूरे निर्माण में सांकेतिक चिन्ह लगवा रहे है। वहीं ठेकेदार सड़का बनाने का कार्य भी पूरा नहीं कर रहे। जिससे दुर्घटनाएं की संभावना बढ़ती जा रही है। ग्रामीण काफी दिनों से रेडियम का संकेतक चिन्ह लगाने और अधुरे निर्माण की पुलिया को पूरा करने की मांग कर रहे हैं।

घटिया निर्माण के कारण ग्रामीण परेशान...
पुल के घटिया निर्माण के कारण रघुनाथपुर से मंगारी तक जाने वाले रास्ते के लिए लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पुल नहीं बन रहा है। 60 से 70 लाख से नव निर्मित पुल के निर्माण होने के बावजूद यहां पर गड्ढों के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता। वही स्थिति सड़क की भी है, जो बनने के बाद ही सड़कों में दरारे देखने को मिलती है। जबकि पुल-पुलिया के अधूरे निर्माण की वजह से बरसात में पानी गिरने से तालाब का पानी भी खराब होता जा रहा है।
सड़क हादसे से कैसे बचें लोग...
सरगुजा के कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि, अधुरे निर्माण को पूरा करने एनएच विभाग को तत्काल निर्देशित किया जायेगा। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था कर गढ्ढे भरे जायेंगे, ताकि बड़ा हादसा को रोका जा सके। लेकिन तब तक क्या करेंगे ग्रामीण, क्योंकि पुल तो तालाब में तब्दील हो गया है। आधे अधूरे निर्माण ने लोगों की परेशानी बड़ा दी है। 3 से 4 फुट के गड्ढे देखने को मिल रहे हैं। जहां छोटे कार के मोबिल फिल्टर सहित चेंबर को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके साथ ही बाईक सवार गिर कर घायल हो रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS