CG Election : इन विधानसभाओं में ठीक मतदान से पहले लोगों ने कर दिया बहिष्कार का ऐलान...कहां और किन कारणों से हो रहा है बहिष्कार, पढ़िए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान का सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो चूका है, मतदाता बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आदिवासी मतदाता मतदान करने के लिए तीर-कमान साथ लेकर पहुंचे। महासमुंद जिले के बसना विधानसभा के बूथ क्रंमाक 146 सीतापुर लोगों ने अपनी मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों की मांग है कि, उन्हें सड़क, पानी, बिजली और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही है। कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो के दफ्तरों का दरवाजा खटखटाने के बाद भी अभी तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई, नतीजतन ग्रामीणों ने मतदान के दिन मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक एक भी मतदाता ने मतदान नही किया है, इस गांव मे कुल 744 मतदाता हैं, जिनमें 355 पुरुष मतदाता हैं और 389 महिला मतदाता है। ग्रामीणों को प्रशासनिक अधिकारी मौजूद और मान-मनौव्वल चालू है।
लैलूंगा विधानसभा के सारसमाल के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा के सारसमाल गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 165 में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक एक भी ग्रामीण ने वोट नहीं डाला है। ग्रामीण काफी समय से जमीन अधिग्रहण करने और जिंदल प्रबंधन द्वारा नौकरी नही देने का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है जिंदल प्रबंधन द्वारा एनजीटी के आदेशों का पालन नही हो रहा हैं। काफी समय तक शासन-प्रशासन मनाने में जुटा रहा लेकिन लेकिन ग्रामीणों की मांग के आगे शासन-प्रशासन मान मनौवल भी काम नहीं आया।
प्रतापपुर विधानसभा पोलिंग बूथ 193 की ईवीएम मशीन की बटन टूटी
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा के पोलिंग बूथ 193 की ईवीएम मशीन की बटन टूट गयी है। बटन टूट जाने की वजह से लगभग 45 मिनिट से मतदान रुका हुआ है। काफी जद्दोजहत के बाद अधिकारी दूसरी मशीन लेकर मतदान केंद्र पहुंचे। बूथ में तैनात पीठासीन अधिकारी मशीन परिवर्तित करने में जुटे हुए है।
बिलासपुर जिले के इन विधानसभाओं में हुआ मतदान का बहिष्कार
बिलासपुर जिले में सड़क, नाली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने पहले ही मतदान का विरोध का ऐलान किया था। आज सुबह 8 बजे से लेकर अभी तक घंटों समय बीतने के बाद भी किसी भी वोटर ने अब तक वोट नहीं डाला है। साथ ही ग्रामीणों ने मतदान का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। मस्तूरी विधानसभा के मानिकपुर और धुमा पंचायत के मतदान क्रमांक 143, 44 और 146 में मतदान का विरोध किया है। ग्रामीणों और क्षेत्र वासियों के मतदान बहिष्कार करने बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। नतीजतन जिला प्रशासन जब ग्रामीणों को मनाने पहुंचा तो ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नही का नारा लगाया। फिलहाल जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बातचीत जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS