Kaal Bhairav Jayanti: श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई भैरव बाबा जयंती, रूद्र महायज्ञ का करवाया आयोजन

प्रेम सोमवंशी-कोटा। रतनपुर सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर रतनपुर में हर साल की तरह इस साल भी मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को भैरव बाबा की जयंती पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। भैरव बाबा का सुबह एक कुंतल गेंदा के फूल से दिव्य श्रृंगार किया गया। पूजा-अर्चन के बाद बाबा को 56 प्रकार के भोग लगाए गए फिर महाआरती की गई। जनकल्याण की कामना के लिए रुद्र महायज्ञ में आहुतियां दी गई।

भैरव मंदिर में हर रोज दोपहर और रात में भंडारे की व्यवस्था की जाती है। श्री भैरव मंदिर के महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि, साल 2005 से हर साल भैरव जयंती महोत्सव पर रुद्र महायज्ञ किया जाता है। यह आयोजन जन कल्याण की भावना के साथ हर साल कराया जाता है, जिसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच कर यज्ञ में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं मंदिर प्रांगण में हो रहे रुद्र महायज्ञ में अब तक 1 लाख 40 हजार आहुतियां दी जा चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS