Kabaddi Competition : गीदम ने 21 पॉइंट से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता किया अपने नाम

Kabaddi Competition : गीदम ने 21 पॉइंट से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता किया अपने नाम
X
फाइनल मुकाबला गुमियापाल बनाम गीदम जावंगा के बीच खेला गया। इस अंतिम और रोमांचक मुकाबले में गीदम ने 21 पॉइंट से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। पढ़िए पूरी खबर...

बिप्लव मल्लिक–दंतेवाड़ा/किरंदुल। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के लौह नगरी किरंदुल नगरपालिका परिषद की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। बता दें कि यहां कबड्डी प्रतियोगिता नगर पालिका परिषद के सफलता पूर्ण 3 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष में आयोजित की गई थी। इसमें नक्सल प्रभावित आसपास के क्षेत्र के 19 गांव के टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला गुमियापाल बनाम गीदम जावंगा के बीच खेला गया। इस अंतिम और रोमांचक मुकाबले में गीदम ने 21 पॉइंट से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। देखिए वीडियो-

विजेता टीम गीदम को पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रुपए और ट्रॉफी दी गई। वहीं उपविजेता टीम गुमियापाल को 15 हजार रुपए और ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर आए सभी अतिथियों का फटाखे और पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छबीन्द्र कर्मा, किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय, एनएमडीसी परियोजना उपमहाप्रबंधक बीके माधव, एमएनएस महाप्रबंधक जी राघवेलु, सीएसआर प्रमुख डॉ. तेजप्रकाश, इंटक सचिव एके सिंह, बचेली पालिकाध्यक्ष पूजा साव, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष आजाद सक्सेना और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story