कबीर सतग्रन्थ समारोह : पहले दिन निकाली गई भव्य शोभायात्रा, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

कबीर सतग्रन्थ समारोह : पहले दिन निकाली गई भव्य शोभायात्रा, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
X
सोमवार को चार दिवसीय कबीर सतग्रन्थ समारोह की शुरुआत की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। संसदीय सचिव शकुन्तला साहू सम्मिलित हुईं। पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनारी में सोमवार को चार दिवसीय कबीर सतग्रन्थ समारोह की शुरुआत की गई।

इस आयोजन के पहले दिन कीर्तन मंडली के साथ कबीर पंथियों के धर्म गुरु की अगवाई में ग्रामीणों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। इस यात्रा में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू भी सम्मिलित हुईं। उन्होंने सद्गुरु कबीर साहेब की आरती और दीप प्रज्वल्लित करके ग्रंथ समारोह की शुरुआत की।

विश्व के सभी विवाद सद्गुरु कबीर के संदेशों से दूर किए जा सकते हैं

संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने इस अवसर पर 10 लाख की लागत से बनने वाले कबीर-कुटी सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर शकुन्तला साहू ने कहा कि, संत कबीर के संदेश आज भी देश-दुनिया के लिए प्रासंगिक हैं। उन्होंने अपने संदेशों के माध्यम से समाज और राष्ट्र में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का प्रयास किया। आज विश्व में जो भी विवाद या झगड़े हैं उन्हें सद्गुरु कबीर के संदेशों से दूर किए जा सकते हैं।

सद्गुरु कबीर के विचारों को अपनाने का आह्वान

उन्होंने आगे कहा कि, समाज में शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए सद्गुरु कबीर के विचारों को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज से ब्यसन त्याग कर सदगरू के बताए मार्ग पर चलने और चमत्कार, पाखंड, अंधविस्वास को जीवन से दूर कर बच्चों को अधिक से अधिक अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर समाज और राष्ट्र की सेवा करने का आह्वान किया।

Tags

Next Story