कालाराम की 'गोल्डन जीत' : अखिल भारतीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में हासिल की स्वर्णिम उपलब्धि, जीते 2 गोल्ड मेडल

कालाराम की गोल्डन जीत : अखिल भारतीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में हासिल की स्वर्णिम उपलब्धि, जीते 2 गोल्ड मेडल
X
बंगलौर में आयोजित चौथे अखिल भारतीय राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में बलौदाबाजार जिले के कालाराम पटेल ने यह उपलब्धि हासिल की है। श्री पटेल ने 100 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप दोनो ही इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है। पढ़िए पूरी खबर...

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पैरा एथलीट कालाराम पटेल ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। बंगलौर में आयोजित चौथे अखिल भारतीय राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में बलौदाबाजार जिले के कालाराम पटेल ने यह उपलब्धि हासिल की है। श्री पटेल ने 100 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप दोनो ही इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है। इस स्पर्धा में श्रीलंका और नेपाल के खिलाड़ी भी शामिल शामिल हुए थे।


इस गेम में 1400 खिलाड़ी शामिल हुए

17 अगस्त से 20 अगस्त तक बंगलौर में आयोजित इस अखिल भारतीय स्पर्धा में देश के कई राज्यों के अलाव नेपाल और श्रीलंका के खिलाड़ी भी शामिल हुए। इस तरह राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कुल 1400 खिलाड़ी शामिल हुए थे। गोल्ड मेडल जीतने वाले बलौदाबाजार के खिलाड़ी कालाराम ने अपनी जीत का श्रेय कोच हरदानंद साहू, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएट्रशन छत्तीसगढ़ के सेक्रेटरी दीगेश टंडन और छत्तीसगढ़ के कोच वशिम राजा को दिया है।



Tags

Next Story