सोमवार को गुढ़ियारी में बैंडबाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

सोमवार को गुढ़ियारी में बैंडबाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
X
रायपुर: सोमवार को गुढ़ायारी में हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रीराम कथा के एक दिन पूर्व सुबह गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

रायपुर: सोमवार को गुढ़ायारी में हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रीराम कथा के एक दिन पूर्व सुबह गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। वहीं कलश यात्रा की शुरुआत गुढ़ियारी काली मंदिर से होकर कथा स्थल तक पहुंची। बागेश्वर धाम सरकार, प्रसिद्ध कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज द्वारा मंगलवार दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा, जिसका आनंद छत्तीसगढ़वासी ले सकेंगे। यह सात दिवसीय कथा 17 से 23 जनवरी तक होगी। साथ ही 20 व 21 जनवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा। यह पहला मौका है, जब प्रदेशवासियों की अर्जी रायपुर में लगेगी। वहीं सोमवार रात को बागेशवर धाम सरकार रायपुर पहुंच गए हैं।

सुरक्षा को देखते हुए पांच सौ वॉलिंटियर व कैमरा

बागेश्वर धाम सरकार द्वारा श्री राम कथा का आनंद लेने लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हुए समिति के लोगों ने पांच सौ से अधिक वॉलिंटियर रखे हैं, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही पूर्व में हुए श्री शिव महापुराण कथा में बहुत से भक्तों द्वारा चोरी की शिकायत मिली थी, इसको देखते हुए पंडाल में कैमरे की भी व्यवस्था की गई है। कथा स्थल पर पुलिस की भी नजर रहेगी।

Tags

Next Story