कलयुगी बेटी : प्रेमी संग मिलकर बाप का गला घोंट उतारा मौत के घाट, बोली- वह मना करता था, गालियां देता था, इसलिए मार दिया

कलयुगी बेटी : प्रेमी संग मिलकर बाप का गला घोंट उतारा मौत के घाट, बोली- वह मना करता था, गालियां देता था, इसलिए मार दिया
X
युवती ने बॉयफ्रेंड के लिए अपने ही बाप का गला घोंटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग बाप अपनी बेटी को अवैध संबंधों को लेकर मना करता था। इस पर बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच कर उसे मौत के घाट उतार दिया।



धमतरी। धमतरी में एक युवती ने बॉयफ्रेंड के लिए अपने ही बाप का गला घोंटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग बाप अपनी बेटी को अवैध संबंधों को लेकर मना करता था। इस पर बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम झुरा नवागांव निवासी सत्तूराम देवदास का शव 14 जून की सुबह उसके ही घर में संदिग्ध हालत में मिला था। उसके एक दिन पहले 13 जून की रात उसकी पत्नी और एक बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के घर गए थे। दूसरी बेटी पार्वती गांव में अपने परिवार के घर सोने के लिए गई थी। सामान्य मौत समझकर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने ले गए। श्मशान घाट पर जब सत्तूराम के शव से पहने हुए कपड़े निकाले गए तो शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले। ऐसे में ग्रामीणों ने मौत को लेकर संदेह जताया। इस पर सत्तूराम को भाई ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा और FIR दर्ज करा दी। पुलिस ने भी शव को कब्जे में ले लिया। शार्ट पोस्टमार्टम में उसकी गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। इसकी जानकारी FSL रायपुर को दी गई और बुलाया गया।

जांच के दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने गांव के ही रोशन यादव को हिरासत में ले लिया। उसने पूछताछ के दौरान सत्तूराम की बेटी पार्वती के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकार कर ली। इस पर पुलिस ने पार्वती को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि रोशन से उसके अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी उसके पिता को हो गई थी। वह मना करता था, गालियां देता था, इसलिए मार दिया। पार्वती पति को छोड़कर घर में ही रह रही थी। और उसका अवैध संबंध किसी और से चल रहा था।

Tags

Next Story