'आजादी मिली भीख में' बोलकर बुरी फंसी कंगना : कांग्रेस नेता ने रायपुर में दर्ज कराई शिकायत

आजादी मिली भीख में बोलकर बुरी फंसी कंगना : कांग्रेस नेता ने रायपुर में दर्ज कराई शिकायत
X
आजादी पर दिए गए बयान के कारण फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत विवादों में है। उनके बयान को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां देशभर में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा रही हैं। पढ़िए पूरी ख़बर...

रायपुर। कंगना रनौत का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। वे एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए यह कहती सुनी जा रही हैं कि '1947 में इस देश को आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी। असली आजादी वर्ष 2014 में मिली है, यानी केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद ही इस देश को आजादी मिली है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल व शहर कांग्रेस संयुक्त महामंत्री मोहम्मद सिद्दीक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ देश में दुर्भावना फैलाने वाला बयान देने पर अपराध दर्ज करने की मांग करते हुए आवेदन दिया। पुलिस अफसरों ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।

Tags

Next Story