कांकेर : रतनजोत के बीज खाकर 4 बच्चे बीमार, दो की हालत गंभीर

कांकेर : रतनजोत के बीज खाकर 4 बच्चे बीमार, दो की हालत गंभीर
X
आज शाम को गंभीर रूप से बीमार होने पर इन्हें तत्काल चारामा हॉस्पिटल लाया गया। पढ़िए पूरी खबर-

चारामा। कांकेर जिले के चारामा में रतनजोत बीज खाकर 4 बच्चे बीमार हो गये। बताया जा रहा है बच्चों ने धोखे से गांव के पास लगे रतनजोत के बीज का सेवन कर लिया था। इसके बाद दो बच्चों की तबियत ज्यादा बिगड़ गई है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मामला ग्राम पंचायत भैरोद का है, जहां 4 बच्चे मंगलवार की शाम अचानक बीमार पड़ गए। जानकारी के मुताबिक ग्राम के भुनेश्वर पिता परमेश्वर उम्र 5 वर्ष, देवकी पिता ईश्वर निषाद उम्र 6 वर्ष, भारती पिता गौतम निषाद उम्र 3 वर्ष, रिया निषाद 7 वर्ष ने लैम्प्स सोसाइटी के पीछे लगे रतनजोत के बीज का सेवन कर लिया। आज शाम को गंभीर रूप से बीमार होने पर इन्हें तत्काल चारामा हॉस्पिटल लाया गया, जिसमें दो बच्चों की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर दोनों बच्चों को कांकेर जिला अस्पताल रिफर किया गया है और दो बच्चों का चारामा में इलाज जारी है।

इस संबंध में बीएमओ डॉ. ओपी शंखवार ने बताया कि- 'करीब शाम 7 बजे के 4 बच्चों को हॉस्पिटल लाया गया, जिसमें 2 बच्चों को प्रारंभिक उपचार कर स्थिति को देखते हुए कांकेर रिफर किया गया है।'

Tags

Next Story