कांकेर : सेंट जोसेफ स्कूल में स्टूडेंट्स को चोटी कटवाने का फरमान, एसडीएम के पास पहुंचे हिंदू समाज के पालक

कांकेर : सेंट जोसेफ स्कूल में स्टूडेंट्स को चोटी कटवाने का फरमान, एसडीएम के पास पहुंचे हिंदू समाज के पालक
X
बस्तर के भानुप्रतापपुर स्थित सेंट जोसेफ हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य ने फरमान जारी कर दिया कि स्टूडेंट्स बालों की चोटी कटाकर स्कूल आएंगे। यह कहकर कुछ स्टूडेंट्स को क्लास से बाहर भी किया गया। आक्रोशित हिंदू समाज के पालक एसडीएम दफ्तर पहुंच गए। पढ़िए पूरी खबर-

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर के सेंट जोसेफ हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य ने स्टूडेंट्स के सिर के बालों की शिखा या चोटी को काटकर आने को लेकर पिछले दो दिनों से क्लास से बाहर कर स्कूल आने से मना किया। जिसकी जानकारी मिलने पर ब्राम्हण व हिन्दू समाज पालकों सहित स्कूल पहुँच कर विरोध जताने लगे। प्राचार्य से माफी मंगवाने की बात को लेकर विवाद बढ़ता देख पुलिस ने प्राचार्य को गाड़ी में बिठा कर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँचाया।

अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में जितेन्द्र यादव (आईएएस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) के प्राचार्य ने पालकों और समाज के लोगों से माफी मांगी। इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी ने भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नही होने की समझाइश दी तथा भविष्य में ऐसा मामले सामने आने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। देखिए वीडियो-

Tags

Next Story