कांकेर : 'राम वन गमन पथ' रथ का रास्ता रोकने पर कांग्रेसी नेता समेत 60 लोगों पर FIR

कांकेर। चक्काजाम कर 'राम वन गमन पथ' रथ का रास्ता रोकने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। पूर्व सांसद सोहन पोटाई, कांग्रेसी नेता राजेश भास्कर समेत 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। 60 लोगों के खिलाफ धारा 341 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
मामला कोतवाली थाना का है, मिली जानकारी के अनुसार सुकमा से निकले राम वन गमन पथ पर्यटन रथ यात्रा में बगैर जानकारी दिए मिट्टी ले जाने का विरोध करते हुए पूर्व सांसद सोहन पोटाई, कन्हैया उसेण्डी, नारायण जुर्री, राजेश भास्कर, रमाशंकर दर्रो समेत अन्य 60 लोगों द्वारा पहले सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे चक्का जाम कर रास्ता बाधित किया। इस दौरान सेठिया बस सीजी 19 के 5212 का चालक अपनी बस से सवारी लेकर केशकाल से कांकेर आ रहा था, जो कुलगांव में चक्काजाम कर भीड़ द्वारा रोक दिए जाने बांधा उत्पन्न हुई, इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 147 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
वहीं ज्ञानी ढ़ाबा के पास दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक इन्ही लोगों के निर्देश पर फिर से चक्काजाम किया गया। इस दौरान महेन्द्रा बस सीजी 04 ईए 0192 का चालक अपनी बस से सवारी लेकर रायपुर से जगदलपुर कि ओर जा रहा था, जिसे ज्ञानी चौक में भीड़ द्वारा रोक दिए जाने पर बाधा उत्पन्न हुई। प्रार्थी कि शिकायत पर पुलिस ने शासन कि ओर शिकायत दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 147 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS