Kanker Rape Case : भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली मशाल रैली, दुष्कर्म के आरोपी को फांसी दो के लगाए नारे

फिरोज खान/भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में होने जा रहे भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में अब भाजपा रुहाब मेमन के मामले को पूरी तरह से भुनाने के लिए हर सम्भव तरीके से जुट गई है। शनिवार शाम को भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में नगर में मशाल जुलूस निकाला गया। इसमें रुहाब मेमन को फांसी दो, जैसे नारे लगाए गए। इस दौरान प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत, सांसद मोहन मंडावी और अन्य नेताओं ने एनएसयूआई को भ्रष्ट महिला विरोधी और गुंडों का दल बताया। बता दें कि इसी मामले पर कल दोपहर को एबीवीपी की ओर से भी रैली निकाली गई थी और एक दिन पहले शुक्रवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। देखिए वीडियो-
कॉलेज में दाखिला दिलवाने में की थी छात्रा की मदद
उल्लेखनीय है कि एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रूहाब मेमन ने कॉलेज में दाखिला दिलवाने में एक छात्रा की मदद की थी। इस दौरान रुहाब ने उसका नम्बर ले लिया। फिर बुधवार शाम रुहाब कांकेर पहुंचा और फोनकर छात्रा को घड़ी चौक में बुलाया। इसके बाद उसने पढ़ाई के विषय में चर्चा करने की बात कहते हुए उसे अपनी कार में बैठा लिया। आरोपी ने छात्रा को शहर से दूर सिंगारभाट के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता किसी तरह आरोपी से अपनी जान बचाकर कोतवाली थाना पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस मामले के बाद एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारियों की ओर से रुहाब मेमन को एनएसयूआई से निष्कासित कर दिया गया है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS