Kanwar Yatra: शिव भक्ति में डूबी संस्कारधानी.... महापौर हेमा देशमुख के नेतृत्व में 26 गांवों के कांवड़ियों ने लिया हिस्सा

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार 13 अगस्त के दिन अंजोरा स्थित गंगोत्री मंदिर में भगवान का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को पुलगांव शिवनाथ नदी से जल लेकर कांवडिय़ों का जनसैलाब नजर आया। पुलगांव स्थित शिवनाथ नदी के तट से हजारों की तादाद में महिला-पुरूष शिवभक्त के रूप में कांवड़ लेकर रवाना हुए। कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए राजनांदगांव ग्रामीण के लगभग 26 गांव से ग्रामीण पहुंचे। कांवड़ यात्रा का स्वागत करने के लिए विशेष रूप से दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल पहुंचे।
महापौर के नेतृत्व में निकली कांवड़ यात्रा
महापौर हेमा देशमुख की अगुवाई में राजनांदगांव कांवड सेना द्वारा निकाली गई यात्रा में शामिल लोग भगवान शिव की आराधना करते हुए बोल बम के नारों के साथ आगे बढ़े। शिवनाथ के तट से जल लेने के बाद एक बड़े जत्थे के स्वरूप में सभी जय महाकाल और जय भोलेनाथ की जयघोष करते हुए सड़क में कदमताल करते हुए आगे बढ़े। यह पहला मौका है जब राजनांदगांव ग्रामीण एवं अंजोरा क्षेत्र में कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। लंबे समय से इस क्षेत्र में ऐसे धार्मिक आयोजन कराने की मांग उठती रही। जनभावनाओं के अनुरूप महापौर श्रीमती देशमुख ने यात्रा का शुभारंभ किया। कांवड़ यात्रा में शामिल महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। सावन महीने में भगवान शिव की स्तुतिगान करते बोल बम का नारा लगा रहे थे। डीजे की धुन पर थिरकते हुए युवा आगे बढ़े।
लंबे समय से की जा रही थी यात्रा की मांग- महापौर हेमा देशमुख
आयोजन के संबंध में महापौर हेमा देशमुख ने मीडिया से कहा कि, लंबे समय से राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र में कांवड़ यात्रा की मांग की जा रही थी। इस पुण्यकाल में आज सभी लोग शामिल हुए हैं। इस बीच शिवनाथ के तट से अंजोरा स्थित गंगोत्री शिव मंदिर की 5 किमी की दूरी धूप में नंगे पांव तय करते हुए भक्त बोल बम का नारा लगाते आगे बढ़े। शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद, आरती कर प्रसादी वितरण किया गया।
पदाधिकारी समेत 26 गांव के लोग रहे उपस्थित
इस दौरान संगठन जिला अध्य्क्ष पदम कोठारी , जनपद सदस्य तुलदास साहू,खुटेरी सरपंच रेखा कोसरे , साकरा सरपंच लेखु टंडन , कोपेडीह सरपंच राजू साहू, देवादा छाया सरपंच संजय देशमुख, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख,आयोग सदस्य विरेन्द्र चौहान, पार्षद संतोष पिल्ले, विनय झा,शरद पटेल, गणेश पवार, दुलारी साहू, दुर्जन साहू, नीलू यादव, चंद्रकांत साहू, सुनील कोठारी बृजेश गुप्ता, अमर सहित लगभग छब्बीस गॉंव के युवा एवं महिलाएं राजनांदगांव कांवंड यात्रा में उपस्थित थे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS