सोते बच्चे को करैत ने काटा : चाचा ने जिंदा पकड़ लिया सांप, पीड़ित बालक और जिंदा सांप को लेकर पहुंचे हास्पीटल, भयानक करैत को जिंदा देखकर मची अफरातफरी

अम्बिकापुर। सोमवार की रात सरगुजा जिले के ग्राम कुन्नी के ग्रामीण जिंदा सांप और सर्पदंश से घायल बालक को उपचार के लिए लेकर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत संर्पदंश पीड़ित 7 वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुन्नी के तहसीलदार पारा में गोपाल पिता बृजलाल इंदवार के लगभग 7 वर्ष 29 मई दिन रविवार की रात लगभग 8 बजे, घर के कमरे में पिता के साथ जमीन पर सोया हुआ था। सोए हुए बालक के गर्दन पर करैत सांप के काटने के दौरान बालक के शोर मचाने के बाद चाचा रामचरन ने करैत सांप को खींचकर बालक के गर्दन से छुड़ाया। और परिवारजनों ने एंबुलेंस 108 को बुलाया। सूचना मिलते ही 108 कि टीम ग्राम कुन्नी पहुंची। बालक के चाचा ने जिंदा सांप को हाथ में पकड़ कर सांप काटने से घायल बालक को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं जिंदा सांप को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। लखनपुर पुलिस मौके पर शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिवारजनों व गांव में शोक व्याप्त है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS