प्रेम का करुणांत : कुछ दिन पहले घर से भाग निकले थे प्रेमी-प्रेमिका, घने जंगलों के बीच पेड़ पर लटके मिले दोनो

प्रेम का करुणांत : कुछ दिन पहले घर से भाग निकले थे प्रेमी-प्रेमिका, घने जंगलों के बीच पेड़ पर लटके मिले दोनो
X
नवापारा के जंगल में पेड़ पर एक युवक और युवती की लाश लटकी मिली। यह दोनों लाश पूरी तरह सड़ी-गली हुई थी। जंगल में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। दोनों युवक-युवती की पहचान प्रेमी-प्रेमिका के रूप में हुई है। पढ़िए पूरी खबर...

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पेड़ पर दो लोगों की सड़ी-गली लाश मिली है। इससे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। यह लाश एक युवक और एक युवती की है। युवक और युवती की प्रेमी-प्रेमिका के रूप में शिनाख्ती हुई है। मामला लैलूंगा थाने क्षेत्र का है।

दरअसल यह मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा का है। यहां नवापारा के जंगल में पेड़ पर एक युवक और युवती की लाश लटकी मिली। यह दोनों लाश पूरी तरह सड़ी-गली हुई थी। जंगल में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। दोनों युवक-युवती की पहचान प्रेमी-प्रेमिका के रूप में हुई है।

कुछ दिनों पहले भागे थे घर से

मिली जानकारी के अनुसार युवक की सन्त पैंकरा और युवती की रीता के नाम से पहचान हुई है। दोनों युवक-युवती लैलूंगा के वार्ड क्रमांक 2 नवापारा के रहने वाले थे। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके चलते दोनों 8-10 दिन पहले घर से भागे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खेत में मिली लाश




वहीं, लैलूंगा थाने क्षेत्र से एक और घटना सामने आई है। यहां एक और युवक की लाश मिली है। यह लाश राजपुर पंचायत के एक खेत में मिली है। लाश के समीप एक टीव्ही एस मोटरसाइकिल भी मिली। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल इस मामले में भी पुलिस जांच में जुट गई है। देखें वीडियो...


Tags

Next Story