कवर्धा : भुवन पर जानलेवा हमले का आरोपी मक्खी गिरफ्तार, साहू समाज ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

कवर्धा : भुवन पर जानलेवा हमले का आरोपी मक्खी गिरफ्तार, साहू समाज ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
X
कवर्धा में एक विवाद का वीडियो बना रहे भुवन साहू पर हमला करने वाले मक्खी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमले से आक्रोशित साहू समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा है कि मक्खी समेत सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तो साहू समाज उग्र आंदोलन करेगा। पढ़िए पूरी खबर-

कवर्धा। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम रेंगाखार में वीडियो बनाने की बात पर युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर साहू समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम पर एडिशनल एसपी मनीषा रावटे को ज्ञापन सौंपा है। कार्रवाई नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

दरअसल, शनिवार को ग्राम रेंगाखार में लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। तभी मक्खी ऊर्फ सोनू खान नाम के युवक व उनके कुछ साथियों के साथ विवाद हो रहा था। भुवन साहू नामक युवक विवाद का वीडियो बना रहा था। साहू समाज और भुवन का आरोप है कि सोनू ने वीडियो बनाने के लिए मना करते हुए अचानक धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। हमले में उसके सिर पर गम्भीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। साहू समाज ने आरोपी सोनू खान को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सोनू खान को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा दिया है। पुलिस आईपीसी की धारा 307, आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ जुर्म कायम कर कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story