केशकाल घाट फिर जाम : टर्निंग पर ट्रक हुआ ख़राब और लग गया 8 किमी. लंबा जाम... रातभर फंसे रहे राहगीर

मनोज गोयल-केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल घाट में जाम लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर इस घाट में बुधवार देर रात को जाम लग गया। जाम लगने की वजह एक ट्रक के मोड़ पर ख़राब हो जाने को बताया जा रहा है। आवागमन एक ओर से पूरी तरह रुक गया। जिसके चलते वाहनों की लम्बी कतार लग गई, और आने जाने वाले लोगों को घंटों तक घाट पर ही फंसे रहना पड़ा। वहीं घाट में ट्रक ख़राब हो जाने के कारण वाहनों की लगभग 8 किलोमीटर लम्बी कतार नगर तक पहुंच गई। बता दें कि, विगत 2 माह से ओवरटेक और भारी वाहनों में अंकुश लगाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS