खैरागढ़ उपचुनाव : मोटरसाइकिल रैली के साथ जेसीसीजे प्रत्याशी ने भरा नामांकन अमित और रेणु जोगी भी राजनांदगांव पहुंचे

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिवस था। खैरागढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी ताकत बनकर उभरी और सीट पर कब्जा करने वाली जेसीसीजे के प्रत्याशी ने भी रैली निकालकर नामांकन भरा। जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और पार्टी सुप्रीमो रेणु जोगी भी नामांकन के लिए राजनांदगांव पहुंचे। जेसीसीजे की ओर से नरेंद्र सोनी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। अपने शीर्ष नेताओं को अपने बीच पाकर जेसीसीजे के कार्यकर्ता कापी उत्साहित दिखे। नामांकन दाखिले के लिए निकली जेसीसीजे की रैली में बड़ी संख्या में युवा मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे थे। देखिये वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS