खैरागढ़ उपचुनाव : मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह, मतदान केंद्रों के सामने लगी लंबी लाइन

खैरागढ़ उपचुनाव : मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह, मतदान केंद्रों के सामने लगी लंबी लाइन
X
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए विधानसभा में कुल 291 बूथ बनाए गए हैं। लगभग सभी केन्द्रों से मतदान शुरू होने की खबर मिल रही है। मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए विधानसभा में कुल 291 बूथ बनाए गए हैं। लगभग सभी केन्द्रों से मतदान शुरू होने की खबर मिल रही है। मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान शुरू होने के आधे घंटे पहले से ही केन्द्रों में लम्बी कतारें दिखने को मिली।

पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सोमवार देर शाम तक सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन दल पहुंच गए थे। चुनाव दल की ओर से सुबह ईवीएम मशीन पार्टी के एजेंटों से अवलोकन कराने के बाद मतदान शुरू किया गया। चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों में पेयजल, चिकित्सा आदि की व्यवस्था कराई है। दोपहर में तेज गर्मी एवं धुप से बचने के लिए केन्द्रों में सुबह मतदाताओं की कतार बढ़ती जा रही है। विधानसभा में कुल मतदाता 2 लाख 11 हजार 516 है। चुनाव मैदान में ऊतरे भाजपा-कांग्रेस के अलावा कुल दल प्रत्याशियों का भाग्य आज ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा।





Tags

Next Story