खैरागढ़ : फूड पॉयजनिंग प्रभावित जवानों से मिले कलेक्टर, सभी खतरे से बाहर

खैरागढ़ : फूड पॉयजनिंग प्रभावित जवानों से मिले कलेक्टर, सभी खतरे से बाहर
X
राजनांदगांव जिले में खैरागढ़ के समीप स्थित मलैदा कैम्प के दो दर्जन से ज्यादा जवानों के फूड पॉयजनिंग से पीड़ित होने की खबर ने कैम्प से लेकर कैपिटल तक सभी को सकते में ला दिया है। हालात यूं कि आईजी-एसपी कॉन्फ्रेंस में बैठे सीएम भूपेश बघेल तक को इस पर संज्ञान लेना पड़ा है। सीएम ने घटना को लेकर जैसे ही चिंता जाहिर ही की, कि प्रशासनिक अमले की चुस्ती बढ़ गई। सीएम हाउस से डायल होने वाले फोन और मोबाइल नंबरों की घंटियां कलेक्टोरेट से लेकर खैरागढ़ तक घनघनाने लगी। अब ताजी जानकारी यह, कि राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा खैरागढ़ पहुंचे, जहां पीड़ित जवानों का उपचार जारी है। पढ़िए पूरी खबर-

खैरागढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टर कांफ्रेंस से वापस आते ही सबसे पहले आज सिविल हॉस्पिटल खैरागढ़ पहुंचकर मलैदा कैम्प के आईटीबीपी व सीएएफ के फूड पायजनिंग से पीडि़त 26 जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने जवानों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की कुशलता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वहाँ उपस्थित बीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को उनके समुचित इलाज की व्यवस्था तथा देखरेख के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जवानों के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। कलेक्टर ने खाद्य सामग्री स्टोरेज के जांच के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि तत्काल ईलाज मिलने से जवानों को राहत मिली और सभी जवान खतरे से बाहर हैं। मलैदा कैम्प में स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार के लिए भेजी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं एसडीएम लवकेश धु्रव ने मलैदा कैम्प पहुंचकर जवानों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन ने बताया कि सभी जवानों के ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। सभी का स्वास्थ्य ठीक है एवं खतरे से बाहर हैं। 3 जवानों के सैंपल परीक्षण के लिए रायपुर भेजे गए हैं। इस अवसर पर आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट संजय सिंह चौहान, एपीडियोमोलॉजिस्ट प्रेरणा सहगल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Tags

Next Story