खैरागढ़ में बंट रही खैरात : साड़ियों से भरी पिकअप बरामद, घर में भी मिलीं साड़ियां- भाजपाइयों ने लगाया ये आरोप

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ विस सीट पर उपचुनाव की वोटिंग को अब महज दो दिन शेष हैं। ऐसे में पूरे खैरागढ़ क्षेत्र के गांव-गांव में गहमागहमी और सियासी स्टंटबाजी चरम पर है। इसी गहमागहमी के बीच शुक्रवार की रातभर साड़ी और शराब बांटने के आरोपों को लेकर हंगामा मचा रहा। भाजपाइयों ने सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर साड़ी और गिफ्ट बांटने के आरोप लगाए। इस बीच पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम ने साड़ियों से भरे पिकअप वाहन को पकड़ा है। इस मामले में बीजेपी का आरोप है कि ये साड़ियां कांग्रेस की तरफ से बांटने के लिए मंगाई गई थीं। हालांकि कांग्रेस की ओर से इसपर कुछ नहीं कहा गया है। पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम ने पिकअप और साड़ियों को जब्त कर लिया है। जिस जगह ये कार्रवाई की गई, वहां देर रात तक भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे और गहमागहमी का माहौल बना रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेंगाकठेरा गांव में देर रात करीब 11 बजे साड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी देखी। जिसके बाद इन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने पिकअप गाड़ी की जांच की। जांच करने में पुलिस को गाड़ी के अंदर बड़ी संख्या में साड़ियां मिलीं।
एक घर से भी बड़ी मात्रा में साड़ियां मिलीं, कार से तीन लाख कैश मिले
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को यह भी बताया कि रेंगाकठेरा गांव के एक घर में भी साड़ियां रखीं गई हैं। इस पर भी पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम ने कार्रवाई की है। घर से भी पुलिस ने साड़ियां जब्त की हैं, लेकिन घर मालिक ने अभी इस मामले में पुलिस और निर्वाचन टीम को कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं पिकअप के ड्राइवर से भी पुलिस को अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। अब इस मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि इस साड़ियों को कांग्रेस के लोगों ने मंगवाया था। इसे वे लोगों में बांटना चाहते थे। वहीं खैरागढ़ क्षेत्र के ही बढ़ईटोला गांव में भी शुक्रवार की शाम निगरानी दल ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 3 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। इस गांव में लगातार आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक कार से निगरानी दल को यह कैश मिला है। निगरानी दल ने गाड़ी में बैठे शख्स से भी कैश के संबंध में कुछ दस्तावेज मांगे थे, लेकिन गाड़ी सवार कैश के संबंध में सही जानकारी नहीं दे सका। जिस पर कैश को जब्त कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS