सीएम के सौगातों से खल्लारी निहाल : मुख्यमंत्री बघेल ने लोगों से की पैरा न जलाने बल्कि दान करने की अपील

सीएम के सौगातों से खल्लारी निहाल : मुख्यमंत्री बघेल ने लोगों से की पैरा न जलाने बल्कि दान करने की अपील
X
सरगुजा, बस्तर से होकर मोहला-मानपुर सहित अन्य जगह से होते हुए आपके पास आये हैं। तो उन्हें पैरा जलाने की गंध आ रही थी, जो उचित नहीं है। आप लोग पैरा न जलाए, बल्कि इसका दान करें। पैरादान महादान की तरह है। पढ़िए पूरी खबर...

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की अगली कड़ी में बुधवार को महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा पहुंचे। क्षेत्र के ग्राम बगारपाली में उनहोंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां सीएम ने हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया। साथ ही कई विकास कार्यों की घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने बगारपाली तालाब के सौंदर्यीकरण का ऐलान किया। साथ ही कोमाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की भी घोषणा की। इस दौरान कोमाखान में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा भी स्थापित की। सीएम ने समाज कल्याण विभाग के 6 हितग्राहियों को सहायक उपकरण और डेमो चेक वितरित किए। इसके तहत उन्होंने 2 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 20-20 हजार रुपए का डेमो चेक, एक–एक हितग्राही को मोटराइज्ड ट्रायसायकल व्हीलचेयर और सीपी चेयर तथा हितग्राही दंपत्ति को विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपए का डेमो चेक वितरित किया। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के पांच हितग्राहियों को मसूर मिनीकिट और मत्स्य विभाग के तीन हितग्राहियों को जाल का वितरण किया।

पैरादान को बताया महादान, की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम 4 मई से शुरू किया था। सरगुजा, बस्तर से होकर मोहला-मानपुर सहित अन्य जगह से होते हुए आपके पास आये हैं। तो उन्हें पैरा जलाने की गंध आ रही थी, जो उचित नहीं है। आप लोग पैरा न जलाए, बल्कि इसका दान करें। पैरादान महादान की तरह है। दिसंबर आधा बीत गया, लेकिन अभी तक ठंड नहीं है, यह सब कार्बन उत्सर्जन के कारण हुआ है। प्रदूषण फैल रहा है। पैरा जलाने का कोई फायदा नहीं है। ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है।

हमने की गाय की असली सेवा

मुख्यमंत्री ने कहा कि, बड़े नाला प्रोजेक्ट में किसानों के खेत डूब जाते हैं, इसलिए हम छोटे-छोटे स्ट्रक्चर बना रहे हैं। इसके जरिए पानी रोक-रोक कर लाते हैं। इससे सतह पर पानी मिल जाता है, साथ ही जलस्तर भी बढ़ता है। पानी रोकने से जमीन में नमी बनी रहती है। आज जरूरी है कि सभी नरवा में पानी रोका जाए, ताकि किसान के साथ पशु-पक्षियों को भी पीने के लिए पानी मिले। उन्होंने कहा कि हरिशंकर परसाई ने कहा है कि पूरी दुनिया में गाय दूध देने काम करती है, अकेले हिंदुस्तान में गाय वोट देने का काम करती है। हमने गाय की सेवा का कार्य किया है। हम गोमूत्र खरीद रहे हैं। गोबर खरीद रहे हैं। गोबर और गोमूत्र खरीदने से जो गाय दुधारू नहीं है, उन्हें भी लोग रख रहे हैं। CM ने कहा कि गरवा की सेवा करना है। गोबर बेचना है, तो उसे बांधकर रखना होगा, चारा खिलाना पड़ेगा, आप सभी अपील है कि पैरादान जरूर करें।

खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बगारपाली में CM भूपेश बघेल ने की ये घोषणाएं-

1. बगारपाली तालाब का सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा।

2. ग्राम पंचायत बगारपाली के लिये नये भवन का निर्माण करवाया जायेगा।

3. कोमाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किया जायेगा।

4. ग्राम कोमाखान में शहीद वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी।

5. गड़बेड़ा - सिंधुपाली - परसापाली मार्ग और पुल-पुलिया निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।

6. हनुमानडीह जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों की रिमॉडलिंग, लाइनिंग और मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।

7. ठाकुरदिया जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों का रिमॉडलिंग एवं लाइनिंग और मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।

8. शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में ओपन स्टेडियम की स्वीकृति दी जायेगी।

9. उप स्वास्थ्य केन्द्र नर्रा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जायेगा।

10. बगारपाली से तेंदुकोना पक्की सड़क निर्माण।

11. कौहाकूड़ा से खुसरूपाली सड़क निर्माण।

12. बगारपाली में राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन।

13. खुसरूपाली में मंगल भवन।

14. कौहाकूड़ा हाई स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जहान सिंह के नाम पर होगा।

15. घोंच में उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा।

देखें वीडियो


Tags

Next Story