अवैध शराब पर खड़गांव पुलिस की कार्रवाई: 30 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में थाना खड़गांव पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब को बेचने के लिए जमा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखने के मामले में आरोपी राकेश कुमार पुरामे के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी तकरीबन 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब रखा हुया था। जिसकी कीमती लगभग 3500 रुपए बताई जा रही है।
प्लास्टिक की बोरी के अन्दर शराब छिपा रखा था शराब
मिली जानकारी के अनुसार, बेचने के फिराक में युवक प्लास्टिक की बोरी के अन्दर शराब छिपा के रखा हुआ था। पुलिस को सूचना मिलने पर तो पुलिस उसको पकड़ने के लिए जैसे ही उसके घर पहुंची आरोपी भागने लगा था। लेकिन पुलिस ने उसे पकडकर अपने कब्जे में ले लिया है। उसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अन्दर हरे रंग के पालीथीन में रखे शराब को जब्त कर लिया हैं जिसकी कीमत 3500 रुपए है। धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS