खारून छलकी, भाठागांव एनीकट के 6 फीट ऊपर बह रही, पानी का मटमैलापन तीन गुना बढ़ा

रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश में पिछले 3 दिनों से हो रही तेज बारिश से जहां कई रिहाइशी इलाकों में जलभराव से लोग परेशान रहे,वहीं जीवनदायिनी खारुन नदी (Kharun river)पूरे शबाब पर है। भाठागांव (Bhathagaon) में नगर निगम के एनीकट में 6 फीट ऊपर पानी बह रहा है। फिल्टर प्लांट ( filter plant ) में पानी की टरबिलिटी जांच करने वालों का कहना है, मटमैला बढ़ने से पहले की तुलना में पानी में 3 गुना ज्यादा टरबिलिटी आंकी गई। इसे शुद्ध करने एलम की खपत अब रोजाना 15 से 17 टन तक जा पहुंची। है, जबकि महीनेभर पहले 5 से 6 टन एलम का उपयोग पानी को शुद्ध करने के लिए होता रहा है।
महादेवघाट स्थित खारुन नदी में पानी का बहाव इन दिनों काफी तेज हो गया है। एनीकट घाट पर 6 फीट ऊपर पानी बह रहा है। जल विभाग के अधिकारियों का कहना है, तेज बारिश की वजह से खारुन नदी का जलस्तर बढ़ने से यह स्थिति बनी है। इस प्राकृतिक नजारे को देखने आसपास के लोग पहुंचने लगे हैं। वहीं महादेवघाट में नौकाविहार के लिए उपलब्ध दर्जनों नौकाएं खारुन नदी लबालब होने पर तट के किनारे सुरक्षित जगह पर लगा दी गई हैं। शनिवार को तट पर रखी नौका में बैठे नाविक भी फुरसत में नजर आए।
एनीकट के ऊपर बह रहा पानी
फिल्टर प्लांट से शुद्धिकरण करने के दौरान 600 से 650 पीपीएम एलम की डोज का उपयोग किया जा रहा है। फिल्टर प्लांट के प्रभारी अधिकारी नरसिंग फरेंद्र ने हरिभूमि को बताया, पहले प्रतिदिन 200 पीपीएम एलम की डोज पानी को शुद्ध करने में लगता था। अब 3 गुना ज्यादा एलम की खपत हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS