खेड़ा विवाद : जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा…तानाशाही का दूसरा नाम है अमितशाही...

रायपुर। कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन जयराम रमेश ने पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट में रोके जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है।
रमेश ने आगे लिखा कि मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। बता दें कि जयराम रमेश पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अधिवेशन में शिरकत करने रायपुर आ रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरुवार को दिल्ली में फ्लाइट से उतार दिया गया। इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए। पवन खेड़ा कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन हैं। जानकारी के मुताबिक पवन खेड़ा को अधिकारी विमान से उतार कर ले गए। उनका कहना था कि खेड़ा के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज हुआ है ऐसे में वे यात्रा नहीं कर सकते हैं। बता दें कि पवन ख्रेड़ा कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन हैं।
अधिवेशन से बौखलाई भाजपा
भाजपा हमारे अधिवेशन से बौखला गई है। पहले ईडी भेजते हैं और अब यह। अगर कुछ गलत किया है तो लुकाछिपी क्यों कर रहे हैं, कार्रवाई कीजिए। वजह सिर्फ यह है कि तानाशाह बौखलाया हुआ है। जब तक पवन खेड़ा नहीं आते, हम फ्लाइट को उड़ान नहीं भरने देंगे। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पवन खेड़ा पर ये कार्रवाई किस धारा के तहत कार्रवाई की है। आम नागरिक की तरह खेड़ा क्यों उड़ान नहीं भर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS